स्पोर्ट्स डेस्क- गुरुवार को हुए मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराईज़र्स हैदराबाद को 80 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। यह कोलकाता के लिए चार मुक़ाबलों में उनकी दूसरी जीत है। हैदराबाद के लिए पहले मुक़ाबले की जीत के बाद उनकी ये लगातार तीसरी हार है। तीनों मुक़ाबलों में हैदराबाद की बल्लेबाज़ी बुरी तरह फ्लॉप रही है। 201 रनों के लक्ष्य के पीछा कर रही हैदराबाद के बल्लेबाज़ तेज़ रन बनाने के प्रयास में लगातार अंतराल पर अपने विकेट खोते रहे और टीम 120 रनों पर सिमट गयी।

इससे पहले गेंदबाज़ों ने आखिरी के ओवरों में बेहद खराब गेंदबाज़ी की और जो स्कोर 165-170 के लग रहा था वो 200 पहुंच गया। कोलकाता की ओर से वैभव अरोड़ा ने तीन विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोलकाता का अगला मुक़ाबला 8 अप्रैल को लखनऊ के ख़िलाफ होगा तो वहीं हैदराबाद के अगला मुक़ाबला गुजरात के ख़िलाफ 6 अप्रैल को होगा।


वेंकटेश अय्यर ने आखिरी ओवरों में किया विस्फोट

टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने उतरी हैदराबाद ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को जल्दी आउट कर दिया। फिर कप्तान अजिंक्य रहाणे (38) ने अंगकृष रघुवंशी (50) के साथ साझेदारी बनाकर टीम को मुश्किल से निकाला। 106 रन तक दोनों बल्लेबाज़ आउट हो चुके थे। फिर वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने मिलकर आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर टीम का स्कोर 200 रन पहुंचा दिया। वेंकटेश ने 29 गेंदों में 60 रन व रिंकू ने 17 गेंदों 32 रन बनाए। बात करें गेंदबाज़ी की तो मोहम्मद शमी, कप्तान पैट कमिंस, ज़ीशान अंसारी, हर्षल पटेल और कमिंडु मेंडिस सबसे 1-1 विकेट मिला।


 हैदराबाद की बल्लेबाज़ी रणनीति एक बार फिर फेल

 चेज़ करने उतरी हैदराबाद के बल्लेबाज़ों को वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा के ओपनिंग स्पेल ने तोड़ दिया और पूरा टॉप ऑर्डर कुल मिलाकर 10 रन भी नहीं बना पाया। वैभव ने तीन विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। हेनरिक क्लासेन के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका और टीम 120 रन पर ऑलआउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती ने भी 3 विकेट चटकाए, आंद्रे रसल ने 2 व हर्षित राणा और सुनील नरेन को 1-1 विकेट मिला।

Tags:

Community Feedback