पाकिस्तान से हैरत करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक 500 यात्रियों से सवार ट्रेन को हाइजैक कर लिया गया है। ट्रेन हाइजैक की घटना कच्छ (बोलन) जिले के पिरोकनारी इलाके में हुई है। जहां बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। इस खबर के बाद से पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान सेना के एक्शन के विरोध में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर ट्रेन के अंदर एक के बाद एक कई गोलियां बरसाईं हैं। इसमें पाकिस्तान के 6 सैनिकों के मारे जाने की भी जानकारी मिल रही है, जबकि पाकिस्तानी सेना के अधिकारी समेत कई यात्रियों को बंधक बना लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यात्री ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी। तभी अचानक पटरी पर पहले विस्फोट की तेज आवाज सुनाई दी जिसके बाद ट्रेन पर गोलीबारी शुरू हो गई। इसके बाद ट्रेन में मौजूद पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों और ट्रेन पर गोलीबारी करने वाले हथियारबंद लोगों के बीच मुठभेड़ होने लगी। रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जाफर एक्सप्रेस पर गोलीबारी की गई है। ट्रेन का ड्राइवर के साथ साथ कुछ यात्री भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों के घटनास्थल पर पहुंचने से उनके भी हताहत होने की आशंका जतायी जा रही है। ट्रेन सुरंग में खड़ी हुई है। जिस कारण बचाव कार्य में देरी हो रही है। पाकिस्तान रेलवे ने घटनास्थल पर राहत ट्रेन भेजी है। घटना की अधिक जानकारी देते हुए बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर भारी गोलीबारी की खबरें हैं। आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस पर गोलीबारी की है। घटनास्थल पर एंबुलेंस भेज दी गई हैं। सिबी अस्पताल में भी इमरजेंसी लगा दी गई है। 

Tags:

Community Feedback