meerut news- ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
मेरठ फतेउल्लापुर चौकी के पास तेज रफ्तार ईंटों से भरे ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार सैफुद्दीन की मौके पर दर्दनाक...
स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल 2025 में हमें एक और चमकता सितारा मिला है। 24 साल के युवा प्रियांश आर्या ने मंगलवार को हुए दूसरे मुक़ाबले में चेन्नई के ख़िलाफ 7 चौकों और 8 विशाल छक्कों की मदद से 42 गेंदों में 103 रनों की बेमिसाल पारी खेली। उन्होंने चेन्नई के हर गेंदबाज़ को रिमांड पर लिए रखा और सभी गेंदबाज़ों पर शुरुआत से ही अटैक किया। इस पारी की खास बात ये रही कि दूसरे छोर पर विकेट गिर रहे थे लेकिन उनके रनों की गति बिल्कुल भी कम नहीं हुई। उन्होंने मथीसा पथिराणा के पहले ओवर में लगातार तीन छक्के जड़ दिये। उनका साथ शशांक सिंह ने दिया जिन्होंने नाबाद अर्धशतक बनाया। दोनों ने मिलकर पंजाब का स्कोर 219 बनाया। जिसके पीछा करते हुए चेन्नई 201 ही बना सकी और 18 रनों से मुक़ाबला हार गयी। इस जीत के साथ पंजाब चौथे स्थान पर पहुंच गयी है। चेन्नई की ये लगातार चौथी हार है और नौवें स्थान पर पहुंच गयी है। उनका अगला मुक़ाबला कोलकाता के ख़िलाफ 11 अप्रैल को होगा। पंजाब का अगला मुक़ाबला 12 अप्रैल को हैदराबाद के ख़िलाफ होगा।
पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले प्रभसिमरन सिंह और फिर कप्तान श्रेयस अय्यर को 32 रनों के स्कोर पर खो दिया। मुकेश चौधरी और खलील अहमद ने इन दोनों को आउट किया। पंजाब ने अपने चार विकेट 81 पर खो दिए थे लेकिन प्रियांश आर्या रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। वह स्पिनर हो या तेज़ गेंदबाज़ हर किसी को चौके और छक्कों से नवाज़ रहे थे। उनका साथ 7वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए शशांक सिंह ने दिया। शशांक ने 52 रन की नाबाद पारी खेली। मार्को यैनसन ने भी 19 गेंदों में 34 रनों की छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। चेन्नई के गेंदबाज़ बहुत महंगे रहे और सभी ने खूब रन लुटाए। अश्विन और खलील को 2-2 विकेट मिले। मुकेश और नूर को 1-1 विकेट मिला।
चेज़ में चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने बिना विकेट खोए 59 बनाए लेकिन वह बीच के ओवरों में बेहद धीमे हो गए जिसकी वजह से आखिरी के ओवरों में काफी रन छूट गए। चेन्नई की ओर से डेवन कॉनवे ने 49 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ एक बार फिर नाकाम रहे और एक रन पर आउट हो गए। शिवम दूबे ने 27 गेंदों में तेज़ 42 रन बनाए लेकिन वह भी 16वें ओवर में पविलियन की ओर चलते बने। महेंद्र सिंह धोनी उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए और मैच को जिताने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह भी 20वें औवर में यश ठाकुर की गेंद पर चहल को कैच थमा बैठे। पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्युसन ने 2 व ग्लेन मैक्सवेल और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट चटकाया।
Community Feedback