दिल्ली के गाजीपुर में आज सुबह तड़के एक बड़ी वारदात हुई है। जहां बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। जिसके बाद युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी सांसे थम गयी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। हालांकि अभी तक इस हत्या का कारण सामने नहीं आ सका है।

इसी घटना से आहत भीड़ ने एनएच 24 पर जाम लगा दिया। हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार है। पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द जाम को खुलवाया जाए, लेकिन आक्रोशित भीड़ हटने को तैयार नहीं है और चक्का जाम किए हुए है। वहीं तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिसफोर्स तैनात कर दी गई है। पूरा प्रयास है कि गुस्साई भीड़ को मनाया जाए। जल्द से जल्द यातायात फिर सामान्य हो सके। पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी विनीत कुमार ने इस बारे में बताया है कि हमे जानकारी मिली थी कि एक शख्स घायल हुआ है। हम अस्पताल गए थे तो पता चला कि गोली लगी। शुरुआती जांच के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वैसे अभी के लिए दिल्ली पुलिस ने एक जरूरी एडवाइजरी भी जारी कर दी है। जोर देकर कहा गया है कि इंदिरापुरम और गाजियाबाद की ओर जाने वाले यात्रियों को NH-24 से बचने की जरूरत है। उसकी जगह नोएडा लिंक रोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Tags:

Community Feedback