मेरठ -जानी थाना क्षेत्र के अंबेडकर भवन के पास हुई किशोरी लाल की हत्या का खुलासा करते हुए एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की,दरअसल किशोरी की हत्या करने वाले शार्प शूटर गुलशन ने अपनी मां का इलाज कराने के लिए मिले एक लाख रूपये के एवज में की थी,जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,इसके साथ ही गुलशन को किशोरी की हत्या की सुपारी देने वाले आनंद, राजू और गुलशन पुत्र तोताराम को भी गिरफ्तार कर लिया ।


वही एसपी देहात ने बताया कि आनंद, राजू और गुलशन के भाई की किशोरी ने हत्या की थी, जिसकी सज़ा काटकर किशोरी कुछ समय पहले ही ज़मानत पर जेल से बाहर आया था,आनंद, राजू और गुलशन पुत्र तोताराम किशोरी से रंजिश रखते थे...दूसरी ओर शूटर गुलशन को अपनी मां का इलाज कराना था, जिसके लिए आनंद, राजू और गुलशन ने शूटर गुलशन को इलाज के लिए एक लाख रूपये देने की बात कही, लेकिन उसके एवज में किशोरी की हत्या के कहा, हत्या से चार दिन पहले शूटर गुलशन ने किशोरी की रेकी करनी शुरू की और सोमवार सुबह अंबेडकर भवन के पास दूध लेने गये किशोरीलाल की गोली मारकर हत्या कर दी,पुलिस ने शूटर गुलशन के पास से तमंचा, कारतूस और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

Tags:

Community Feedback