जून में ही होगा नीट एग्जाम.. फर्जी नोटिफिकेशन पर न करें विश्वास.. NBEMS ने बताई हकीकत
एजुकेशन डेस्क- सोशल मीडिया पर वायरल नीट परीक्षा के स्थगित करने की नोटिफिकेशन को सरकार ने फर्जी करार दिया है।...
न्यूज़ डेस्क- कुणाल कामरा के नए वीडियो ने उन्हें विवादों में घेर रखा है। पुलिस अभी तक दो बार उनके ऊपर समन जारी कर चुकी है। अब उनके द्वारा मिस्टर इंडिया फिल्म के गाने “हवा हवाई” पर बनाया गया पैरोडी गाना जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा था उसपर टी-सीरीज़ ने कॉपीराइट स्ट्राइक किया है जिसके चलते यूट्यूब ने उनके वीडियो की विज़िबिलिटी और मोनेटाइज़ बंद कर दिया है।
वह अब इस वीडियो से कोई कमाई नहीं कर सकेंगे। इसको लेकर कुणाल कामरा ने खुद एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा “हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से फेयर यूज के अंतर्गत आते हैं। मैंने गाने के ओरिजिनल लिरिक्स या इंस्ट्रुमेंटल का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर तुम इस वीडियो को हटाते हो तो हर कवर सॉन्ग और डांस वीडियो को भी हटाना पड़ेगा। क्रिएटर्स कृपया इसे नोट करें।
उपमुख्यमंत्री शिंदे को कहा था गद्दार
इस विवाद की शुरुआत उनकी नयी वीडियो “नया भारत” से हुई जिसमें उन्होंने स्टेंडअप कॉमेडी करते हुए महाराष्ट्र के डिपटी सीएम एकनाथ शिंदे को गद्दार बोल दिया जिसके चलते 22 मार्च को शिवसेना गुट के समर्थकों ने मुंबई के हैबिटैट क्लब में तोड़ फोड़ की। यह वही क्लब है जहां कुणाल कामरा ने अपना वीडियो रिकॉर्ड किया था।
इस बीच एकनाथ शिंदे ने कहा “इसी व्यक्ति (कामरा) ने सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की थी। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। यह किसी के लिए काम करना है”।
इस पर कामरा का कहना है कि वह इस टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे। बता दें कि पहले भी वह अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं। साल 2020 में भी उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को लेकर टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्होंने माफी मांगने से इंकार कर दिया था।
Community Feedback