बिजनौर: उत्तर प्रदेश में स्तिथ  बिजनौर  कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक सिपाही की दबंगई सामने आई है। उस सिपाही ने दुकानदार को गालियां देते हुए खोपड़ी में सुराख करने की धमकी दे डाली। यह सिपाही बिना वर्दी के दुकान पर पहुंचा था जबकि, उसके साथ वर्दी में एक सिपाही और भी था। धमकी देने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामलें के बाद जब व्यापारियों ने जमकर विरोध किया तो सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया।

दरअसल बिजनौर  कोतवाली देहात में कस्बा निवासी शोभित जैन की कन्फैक्शनरी की दुकान है। आरोप है कि गुरूवार रात दो पुलिसकर्मी सनी मलिक और जसवीर सिंह उनकी दुकान पर पहुंचे। किसी बात को लेकर उनकी दुकानदार से कहासुनी हो गई। सनी मलिक बिना वर्दी के था, जबकि जसवीर वर्दी में था । देखते ही देखते सनी मलिक का पारा चढ़ गया और उसने दबंगई दिखानी शुरू कर दी। यही नहीं उसने धमकी दी कि, “मैं सनी मलिक हूं खोपड़ी में सुराख कर दूंगा”। इसके बाद वह धमकी देकर वहां से चला गया। इस दौरान वहां खड़े व्यक्ति ने पूरे मामले को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही व्यापारी विरोध में उतर आए। व्यापारी रात दस बजे थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष से मिले। लगभग दो घंटे तक व्यापारी थाने में डटे रहे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद बिश्नोई ने कहा कि यदि सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है तो व्यापार मंडल के व्यापारी अनिश्चितकालीन बंदी करेंगे। घटना को लेकर कोतवाली देहात के दोनों व्यापार मंडल एक मंच पर आ गए हैं। रात में व्यापारियों को कार्रवाई का आश्वासन मिला, लेकिन सुबह तक कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में शुक्रवार सुबह शोभित जैन व्यापारियों के साथ थाने पहुंचे और आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सिपाही सनी मलिक को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि, प्रकरण की जांच सीओ नगीना अंजनी कुमार को सौंपी गई है। सीओ अंजनी कुमार ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दी जाएगी।

Community Feedback