मुरादाबाद में मचा बबाल, ईद की नमाज को लेकर पुलिस और नमाजियों में झड़प
मुरादाबाद- यूपी के मुरादाबाद में ईद के दिन पुलिस और नमाजियों के बीच हंगामा देखने को मिला। पुलिस ने ईदगाह...
-मेरठ के नायाब शहर काजी जैनुल राशिद्दीन ने मुस्लिमों से बड़ी अपील की है। उनका कहना है कि सड़कों पर ईद की नमाज ना पढ़े, क्योंकि सड़क पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी है। सड़क पर नमाज ना पढ़ने की अपील की उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।
नायब शहरकाजी जैनुल राशिदीन के ये भी कहना है कि शाही ईदगाह या पास की उन मस्जिदों में जहां ईद की नमाज होती है वहां नमाज अता करें। उनका ये भी कहना है शाही ईदगाह में समय से पहुंचे और सड़कों पर नमाज ना आता करें। बता दें कि सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त एक्शन की बात कही है, इसमें पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द करने का आदेश दिया है।
Community Feedback