एंटरटेनमेंट डेस्क: मशहूर वेब सीरीज़ 'शी' और 'आश्रम' से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री आदिति पोहनकर ने हाल ही में अपने जीवन की कुछ दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटनाओं को साझा किया है। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने अपने बचपन और किशोरावस्था के उन अनुभवों का ज़िक्र किया जब उन्हें हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा था।

बचपन की बस यात्रा का भयावह अनुभव

आदिति पोहनकर ने बताया कि जब वह पांचवीं कक्षा में थीं और स्कूल बस से सफर करती थीं, तभी एक बार बस में एक पुरुष यात्री ने उनके सामने अपनी अश्लीलता दिखाने की कोशिश की। उस समय वह खुद भी समझ नहीं पाईं कि क्या हो रहा है, इसलिए घबराकर उस व्यक्ति को "दादा" कहकर पुकार दिया। लेकिन जब उन्हें उसकी नियत का एहसास हुआ, तो उन्होंने सबके सामने उसका पर्दाफाश कर दिया।वह बोली "मैं खड़ी हो गई और ज़ोर से कहा – ये क्या कर रहा है? वह घबरा गया, और चलती बस से कूद गया।

मुंबई लोकल ट्रेन में भी हुआ हमला

दूसरी घटना 11वीं कक्षा के दौरान हुई, जब वह मुंबई की लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास लेडीज़ डिब्बे में सफर कर रही थीं। वहां एक स्कूली लड़के ने अचानक किसी सेंसिटिव जगह को पकड़ लिया।अदिति ने कहा की "मैं सदमे में आ गई , मैं तुरंत अगले स्टेशन पर उतरी और पुलिस को शिकायत की,"। लेकिन पुलिस का रवैया बेहद लापरवाह और असंवेदनशील था। "पुलिसवाले ने कहा – 'अरे ठीक है, कुछ हुआ क्या ज़्यादा?' मैंने कहा 'मेंटली मेरे साथ उत्पीड़न हुआ है', तब भी उन्होंने कहा – 'अब कहां ढूंढेंगे उसे?'"। अदिति ने आगे बताया की आश्चर्य की बात यह थी कि वही लड़का वहीं खड़ा था और किसी और लड़की को निशाना बना रहा था। जब आदिति ने उसे पहचान कर बताया, तो पुलिस ने उनसे सबूत मांगे। इसके बाद उन्होंने खुद लड़के का सामना किया।

आदिति का सशक्त संदेश

इन घटनाओं को साझा करके आदिति ने न केवल अपने साहस का परिचय दिया है, बल्कि उन लाखों लड़कियों और महिलाओं की आवाज़ भी बनी हैं जो ऐसे ही अनुभवों से गुज़रती हैं लेकिन अक्सर चुप रह जाती हैं।

आदिति पोहनकर को हाल ही में 'आश्रम' सीज़न 3 पार्ट 2 में उनके दमदार अभिनय के लिए काफी सराहना मिली है। वे जल्द ही 'मंडला मर्डर्स' नामक वेब सीरीज़ में नज़र आएंगी, जिसमें वाणी कपूर, सुरवीन चावला, वैभव राज गुप्ता और श्रिया पिलगांवकर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह शो इस साल रिलीज़ होने की उम्मीद है।


Community Feedback