गौतमबुद्धनगर- ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के एक मूर्ति के पास चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कार चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के एक मूर्ति के पास चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया आग लगने की घटना के वक्त कार चालक ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रोड पर चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। आग लगने से रोड पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने जाम को खुलवाया।कार जलकर राख हो गई है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। घटना देर रात की है, हालांकि आग लगने की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। कार चालक कहां से कहां जा रहा था। इस विषय पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


Community Feedback