मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शहर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे गैंगस्टर 25 हजार रूपये की इनामी राजकुमार उर्फ राजा को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। दरअसलए मेरठ में गैंग बनाकर कई बड़ी वारदातों को राजकुमार उर्फ राजा ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था। इस गैंग के दो साथी राहुल वैध और रोहित यादव को गिरफ्तार करके लिस पहले ही जेल भेज चुकी है, लेकिन राजकुमार उर्फ राजा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था।


सर्विलांस से गैंगस्टर राजकुमार उर्फ राजा की लोकशन हरियाणा के पूजा विहार इलाके में उसकी बुआ के यहां मिलीए तो शहर कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार और सर्विलांस टीम ने घेराबंदी करके उसे धर दबोचा। पूछताछ में उससे कई बड़ी जानकारियों भी हाथ लगी हैं। इस गैंग के एक और साथी की भी पुलिस को तलाश है।

Tags:

Community Feedback