स्पोर्ट्स डेस्क- पिछले पांच मुकाबलों में एक भी छक्का न लगाने वाले अभिषेक ने शनिवार को हुए दूसरे मुक़ाबले में 10 छक्के लगाकर सारी कसर पूरी कर दी। अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 14 चौके भी मारे। पंजाब के द्वारा मिले 246 रनों का लक्ष्य हैदराबाद ने 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। उनकी ओपनिंग जोड़ी ही 171 रन बना गई जिसमें ट्रैविस हेड ने अभिषेक का पूरा साथ दिया और उन्होंने भी 37 गेंदों में 66 रन मारे। शतक पूरा कर अभिषेक ने अपनी जेब में से एक कागज़ का टुकड़ा निकाला जिसपर लिखा " सनराइज़र्स परिवार, ये आपके लिया था "।

अभिषेक के द्वारा बनाया ये स्कोर आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय का सबसे बड़ा निजी स्कोर है। उन्होंने के एल राहुल के 132 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा। इस पारी की सबसे खास बात ये थी कि उनका ये स्कोर चेज़ करते हुए आया। गेंदबाज़ी के पास इस बल्लेबाजी का कोई जवाब नहीं था हालांकि अभिषेक का उनकी किस्मत ने भी साथ दिया और वह नो बॉल पर आउट हो गए थे। अर्शदीप सिंह ने ठीक गेंदबाज़ी करी और 1 विकेट लिया बाकी सारे गेंदबाज बहुत महंगे साबित हुए और खूब रन लुटाए। चहल से लेकर मार्को यानसेन सभी ने बहुत रन दिए।

इससे पहले बल्लेबाज़ी करने आई पंजाब की शुरुआत अच्छी रही। प्रियांश आर्या ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए 4 छक्कों के साथ 13 गेंदों में 36 रन बनाए। उनके साथी प्रभसीमरन ने भी 22 गेंदों में 43 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए 36 गेंदों में 82 रन की पारी खेली। बीच की ओवरों में पंजाब थोड़ा धीमा हो गई जिसकी वजह से लग रहा था कि टीम 220 तक ही बना पाएगी लेकिन मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर में मार्क्स स्टोइनिस ने 27 रन मारकर स्कोर 245 बनवा दिया। शमी का दिन बेहद खराब रहा और वह अपने चार ओवर में 75 रन लुटा गए। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे खराब बॉलिंग प्रदर्शन था। हर्षल पटेल ने अच्छी गेंदबाज़ी कर 4 विकेट लिए। पहला मैच खेल रहे ईशान मलिंगा ने भी 2 विकेट लिए। बाकी गेंदबाजों का दिन खराब रहा। कप्तान कमिंस भी विकेटों के लिए जूझते नज़र आए।

Tags:

Community Feedback