स्पोर्ट्स डेस्क- पाकिस्तान टीम एक बार फिर अपने बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के लचर प्रदर्शन के चलते सीरीज़ हार गई। ये पाकिस्तान की अपने पिछले 10 इंटरनेशनल मुक़ाबलों में नौवीं हार है। यह टीम एक बहुत ही बुरे वक्त से गुज़र रही है। टी20 सीरीज़ 4-1 से बुरी तरह हारने के बाद अब पाकिस्तान पर वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप होने का ख़तरा मंडरा रहा है। इनका अगला मुक़ाबला 5 अप्रैल को माउंट मैंगनुई में खेला जाएगा।


पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने अपने 50 ओवर में 292 रन बनाए। उनके बल्लेबाज़ों में लगभग सब को शुरुआत मिली लेकिन कोई भी उसे बड़ी पारी में तबदील नहीं कर सका। एक समय न्यूज़ीलैंड 26.3 ओवर 132 रन पर अपनी आधी टीम गंवा चुकी थी। फिर बल्लेबाज़ी करने आए मिचेल हे ने मोहम्मद अब्बास के साथ साझेदारी बनाकर टीम को संकट से निकाला। अब्बास 41 रनों पर आउट हो गए लेकिन हे ने एक छोर संभाले रखा और निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के साथ मिलकर स्कोर 292 रन तक पहुंचा दिया। माईकल हे 99 रन पर नाबाद रहे। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। गेंदबाज़ी में सूफियान मुक़ीम के अलावा कोई भी ज़्यादा प्रभावशाली नहीं रहा। उन्होंने अपने 10 ओवर में 33 रन देकर दे विकेट लिये। मोहम्मद वसीम ने भी दो विकेट लिये लेकिन वह थोड़े महंगे साबित हुए। फहीम अशरफ, आकिफ जावेद और हारिस रउफ को 1-1 विकेट मिला।


चेज़ करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज़ 208 रनों पर धाराशाही हो गई। उनका टॉप और मिडल ऑर्डर बुरी तरह नाकाम रहा। बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, अब्दुल्लाह शफीक़, इत्यादि कोई भी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। एक समय पर तो 114 रन पर 8 विकेट खो दिए थे। फहीम अशरफ (71) और नसीम शाह (51) के अर्धशतकों चलते स्कोर 208 रनों तक पहुंच गया। इसके सूत्रधार बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ बेन सियर्स रहे जिन्होंने 59 देकर 5 विकेट लिए। जैकब डफी ने 3 व नेथन स्मिथ और विलियम ओ रोर्क ने 1-1 विकेट लिया।

Tags:

Community Feedback