एंटरटेनमेंट डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में देश के पहले 'वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट' (वेव्स 2025) का उद्घाटन किया। यह चार दिन का समिट "कनेक्टिंग क्रिएटर्स ,कनेक्टिंग कन्ट्रीज " यानी "रचनाकारों को जोड़ना, देशों को जोड़ना" थीम पर आधारित है, और इसका उद्देश्य भारत को मीडिया, एंटरटेनमेंट और डिजिटल इनोवेशन का ग्लोबल हब बनाना है।पीएम मोदी ने दुनिया भर के कलाकारों, कंटेंट क्रिएटर्स, इनोवेटर्स और इन्वेस्टर्स संबोधित करते हुए कहा कि वेव्स 2025 सिर्फ एक आयोजन नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा मंच है जो हर कलाकार और क्रिएटिव सोच रखने वाले व्यक्ति का है। उन्होंने कहा कि इस समिट में 100 से अधिक देशों से कलाकार, निवेशक और नीति-निर्माता एक छत के नीचे एकत्र हैं, जो रचनात्मकता और नवाचार के लिए वैश्विक सहयोग की दिशा में एक बड़ा कदम है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे भारतीय खाना पूरी दुनिया में मशहूर है, वैसे ही अब "भारतीय गाना" भी वैश्विक पहचान बना सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब भले ही स्क्रीन छोटी हो रही है, लेकिन भारत की कहानियों का संदेश दुनिया भर में बड़ा होता जा रहा है। पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी के बढ़ते असर को लेकर 'क्रिएटिव रिस्पॉन्सिबिलिटी' बात की। उन्होंने कहा कि हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि टेक्नोलॉजी की इस युग में इंसान को रोबोट न बनने दिया जाए, बल्कि उसे और अधिक संवेदनशील बनाया जाए।

बतादें की वेव्स 2025 में फिल्मों, ओटीटी, गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, एआई, एवीजीसी-एक्सआर, ब्रॉडकास्टिंग और उभरती टेक्नोलॉजी पर चर्चा हो रही है। इस समिट में 90 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि, 10,000 से अधिक डेलीगेट्स, 1,000 से ज्यादा क्रिएटर्स, 300 से अधिक कंपनियां और 350 स्टार्टअप्स हिस्सा ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने समिट के दौरान 'क्रिएटोस्‍फेयर' ज़ोन का दौरा किया और 'क्रिएट इन इंडिया' चैलेंज के सिलेक्टेड प्रतिभागियों से मुलाकात की। उन्होंने भारत मंडपम का भी दौरा किया, जहाँ भारत की क्रिएटिव अचीवमेंट्स को प्रदर्शित किया गया है। समिट में कुल 42 प्लेनरी सेशन, 39 ब्रेकआउट सेशन और 32 मास्टरक्लास आयोजित हो रहे हैं, जिनमें मीडिया, फिल्म, डिजिटल कंटेंट और ब्रॉडकास्टिंग जैसे क्षेत्रों पर डिस्कशन किया जायेगा।

Tags:

Community Feedback