नोएडा- नोएडा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा और करणी सेना के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा के कार्यकर्ता सरकार का विरोध कर नारा लगाते हुए नजर आए जिसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

समाजवादी पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा के बड़े नेता व राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन के खिलाफ करणी सेना ने जो कदम उठाए हैं। वह गलत हैं, रामजीलाल दलितों के नेता हैं दलितों की बात को उठाते हैं। समाजवादी पार्टी दलितों के साथ खड़ी है। किसी भी तरह से दलितों पर अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

आश्रय गुप्ता ने अलीगढ़ की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि किस तरह से रामजी लाल की गाड़ी पर टायर फेंके गए। इस दौरान बड़ा हादसा हो सकता था और पुलिस पूरी तरह से मोन बनी रही कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है करणी सेना को भारतीय जनता पार्टी का समर्थन है। भारतीय जनता पार्टी के चलते प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है। करणी सेना किसी पर भी कहीं पर भी हमला कर देती है, जो सरासर गलत है। इस घटना से दलितों को भी ठेस पहुंची है। समाजवादी पार्टी ने विरोध जताया है और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।

समाजवादी पार्टी की महिला सभा से प्रदेश सचिव बबली शर्मा ने बताया कि समाजवादी पार्टी गरीबों दलितों और पिछड़ों के साथ खड़ी है हमारे यहां पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता। आज प्रदेश में जाति धर्म की राजनीति चल रही है। कुछ संगठन प्रदेश के माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार केवल मुंह देख रही है। कोई कड़े कदम नहीं उठा रही है। माहौल खराब करने में करणी सेना संगठन सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमारे राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला किया। पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल यादव ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा रात दिन बड़े-बड़े दावे करती है कि हम गुंडों और माफियाओं पर एक्शन ले रहे हैं। कोई भी किसी को परेशान नहीं कर सकता, लेकिन जिस तरह से समाजवादी पार्टी के बड़े नेता व राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन के काफिले पर हमला हुआ। वह गलत है, इसी घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी पूरे जिले में विरोध प्रदर्शन कर रही है और देश की राष्ट्रपति से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। क्योंकि प्रदेश की सरकार का करणी सेना को समर्थन है।

Tags:

Community Feedback