स्पोर्ट्स डेस्क- पाकिस्तान का ये न्यूज़ीलैंड दौरा अभी तक उनके लिए बेहद खराब रहा है। 4-1 से टी20 सीरीज़ हारने के बाद आज वह पहला वनडे भी 73 रनों के बड़े अंतर से हार गए। मार्क चैपमैन के शतक, मोहम्मद अब्बास के अर्धशतक और नेथन स्मिथ की चार विकटों का इस जीत में बड़ा योगदान रहा। अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद अब्बास ने अपने डेब्यू पर सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बना दिया। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 2 अप्रैल को हैमिल्टन में खेला जाएगा।


 युवा मोहम्मद अब्बास ने बनाया विश्व रिकॉर्ड


टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। न्यूज़ीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 13वें ओवर में 50 रन पर उनके तीन विकेट जा चुका थे लेकिन फिर मार्क चैपमैन और डैरिल मिचेल ने 199 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। मिचेल 76 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मार्क चैपमैन ने अपना पराक्रम जारी रखा और 111 गेदों में 132 रनों की बेमिसाल पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अगले नंबर पर बल्लेबाज़ी करने अपना पहला मैच खेल रहे मुहम्मद अब्बास आए। उन्होंने कृणाल पंडया का अपने डेब्यू मैच में सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड जो कि 26 गेंदों का था उसे तोड़ दिया और 24 गेंदों में ये कारनामा कर दिखाया। इस सूची में तीसरा नाम भारतीय कीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन का है जिन्होंने 31 गेंदों में ये कारनामा किया था। अब्बास की इस विस्फोटक पारी के चलते जहां न्यूज़ीलैंड का स्कोर 300 के आसपास लग रहा था 344 के बड़े टोटल तक पहुंच गया। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज़ी में इरफान खान ने तीन, हारिस रउफ व आकिफ जावेद ने2-2, नसीम शाह और मोहम्मद अली को 1-1 विकेट मिला।


चेज़ करते हुए पाकिस्तान ने गंवाए लगातार अंतराल पर विकेट


पाकिस्तान की शुरुआत चेज़ करते हुए सधी हुई रही। 13वें ओवर में उनका पहला विकेट 83 पर गिरा जब उस्मान ख़ान (39) आउट हुए। उनके बाद अब्दुल्लाह शफीक़ (36) भी 88 रनों पर आउट हो गए । कप्तान मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म ने 76 रनों की साझेदारी की लेकिन रिज़वान 164 के स्कोर पर 30 रन बनाकर मोहम्मद अब्बास की गेंद पर आउट हो गए। अगले बल्लेबाज़ आए उपकप्तान सलमान आग़ा ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों पर अटैक किया और टीम को मैच में बनाए रखा। एक समय पर पाकिस्तान का स्कोर 39वें ओवर में 249 रन था लेकिन जैसे ही बाबर आज़म 78 रन बनाकर आउट हुए। टीम के सारे बल्लेबाज़ों के विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और टीम 44वें ओवर में 271 रनों पर ऑल आउट हो गई। इससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी आज भी बाबर आज़म के इर्द गिर्द ही घूम रही है। गेंदबाज़ी में तेज़ गेंदबाज़ नेथन स्मिथ ने चार विकेट चटकाए और वह इन विकटों के पतन के सूत्रधार रहे। जैकब डफी को 2 व कप्तान माईकल ब्रेसवेल, मोहम्मद अब्बास और विलियम ओ रोर्क को 1-1 विकेट मिला।      

Tags:

Community Feedback