meerut -चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को मिली आईपीआर चेयर, विश्वविद्यालय के नाम एक और बड़ा कीर्तिमान
मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी प्रदेश की पहली ऐसी स्टेट यूनिवर्सिटी बन गई हैए जो अब आईपीआर चेयर यूनिवर्सिटी...
गाजियाबाद: गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नगर निगम मुख्यालय पर वायु गुणवत्ता सुधार हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा उद्यान विभाग की टीम उपस्थित रही। नगर आयुक्त के समक्ष वायु गुणवत्ता सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों को प्रस्तुत किया तथा वायु गुणवत्ता सुधार हेतु चल रहे कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहेl
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि, गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत जन समस्याओं के समाधान के साथ-साथ शहर की स्वच्छता को बेहतर करने के लिए विभाग कार्य कर रहा है, जिसके क्रम में निर्माण कार्य कराये जा रहे है। नगर आयुक्त ने शहर की स्वच्छता को बरकरार रखना तथा सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने कि कार्यवाही को 15 दिन के भीतर प्रभावपूर्ण बनाने के लिए टीम को कहा। मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी को प्रबल मॉनिटरिंग करते हुए सी एंड डी वेस्ट फैलाने वालों पर जुर्माना वसूल तथा नियम अनुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके क्रम में हर घर को जागरूक करने के लिए भी जोनल प्रभारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए साथ ही नगर आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग तथा उद्यान विभाग टीम को भी संयुक्त टीम के रूप में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए कार्य करने को कहा गया।
Community Feedback