स्पोर्ट्स डेस्क- मंगलवार को हुए कोलकाता और दिल्ली के मुक़ाबले के बाद रिंकु सिंह और कुलदीप यादव आपस में बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान कुलदीप ने रिंकु को चाटा मार दिया और रिंकु के हाव भाव बदल गए। यह घटना कैमरे में क़ैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस वीडियो को देखकर लोगों ने अलग-अलग मतलब निकाल लिए और कुलदीप यादव को ट्रोल करने लगे।


बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने रिंकु सिंह और कुलदीप यादव का एक वीडियो जारी किया जिसने इंटरनेट पर चल रही सारी फवाहों पर विराम लगा दिया। उन्होंने दोनों की साथ में वीडियो पोस्ट की जिसमें वह दोनों साथ में खड़े होकर हाथों से कोरियन हार्ट बनाते दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली ने इस वीडियो के कैपशन में लिखा “बस प्यार" और इस वीडियो को रिंकु और कुलदीप दोनों ने शेयर किया। इस वीडियो ने यह बात स्पष्ट कर दी जो भी हुआ वह सब दोस्ताना अंदाज़ में था और दोनों के बीच अब भी दोस्ती क़ायम है। मंगलवार को हुए मुक़ाबले में कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हराकर अपने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा। इस मुक़ाबले में रिंकु सिंह ने 36 रनों की उपयोगी पारी खेली।

Tags:

Community Feedback