ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मलिक ने एक महिला के साथ मारपीट की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना में होमगार्ड सत्य प्रकाश भी शामिल था। पीड़ित महिला ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों से शिकायत भी की थी जिसके आधार पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह नें बड़ा एक्शन लिया है।

मामलें में हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मलिक एवं होमगार्ड सत्य प्रकाश की गलती पाई गई जिसके चलते भूपेंद्र मलिक हेड कांस्टेबल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है वहीं होमगार्ड सत्य प्रकाश के विरुद्ध कठोर अनुशासनत्मक कार्रवाई की जा रही है।

गौतम बुद्ध नगर के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा में एक महिला के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित मामले में प्राथमिक जांच एसीपी ने की जिसमें पीआरवी 1860 पर तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मालिक एवं होमगार्ड सत्य प्रकाश ने महिला के साथ मारपीट व गलत व्यवहार किया था। सीनियर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत संबंधित पुलिसकर्मी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मलिक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। होमगार्ड सत्य प्रकाश के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है और जिला होमगार्ड कमांडेंट को पत्राचार किया गया है।

Tags:

Community Feedback