बिजनौर- यूपी के बिजनौर में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो सगे भाईयों की मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिली तो घर में चीख पुकार मचने लगी और मातम पसर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वाहन की भी तलाश की जा रही है।
दरअसल् हादसा शनिवार रात स्योहारा में धामपुर रोड पर हुआ। स्योहारा क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी 40 वर्षीय महेंद्र सैनी व उनका 35 वर्षीय भाई भूपेंद्र सैनी गुरूवार शाम को बुलेट बाइक से गांव झिल्ला में अपने खेत पर गए थे। रात करीब दस बजे दोनों बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक सुल्तानपुर गांव के पास लक्ष्य कॉलेज के पास पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। भीषण हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। बाद में परिजन व ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उनकी पहचान की। दो भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं, महिलाएं बेसुध हो गईं। उधर, पुलिस ने तत्काल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों के अनुसार महेंद्र व भूपेंद्र अमर सिंह के बेटे थे। दोनों बहुत ही मिलनसार थे और खेती का कार्य देखते थे। दुख की बात यह है कि अमर सिंह के दो ही बेटे थे। ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। ग्रामीणों के अनुसार महेंद्र सिंह ने अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा, जबकि भूपेंद्र सिंह ने एक बेटा छोड़ा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। उधर, रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जब दोनों के शव गांव पहुंचे तो हर आंख नम नजर आई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। एक ही पल में परिवार से दो भाइयों की मौत होने से गांव वालों का यह कहना था कि बहुत बुरा हुआ। बस वह यही प्रार्थना कर रहे थे कि यह हादसा किसी अन्य के साथ न हो।
Community Feedback