बिजनौर: बिजनौर एक तरफ जहां पूरे देश में पहलगाम आतंकी घटना को लेकर आक्रोश फैला हुआ है, वहीं जिले के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने घटना को लेकर विवादित पोस्ट की है। जिसमें पहलगाम समेत पूर्व में हुई आतंकी घटनाओं को भाजपा से जोड़कर लिखा है। इसे लेकर भाजपाइयों का गुस्सा भड़क उठा है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह मामला जिले के धामपुर से जुड़ा है। धामपुर क्षेत्र के एक निजी स्कूल की शिक्षिका फरहत ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा कि सोचा याद दिला दूं। आगे लिखा कि उरी हमला, कारगिल युद्ध, पुलवामा हमला समेत अन्य आतंकी घटनाएं भाजपा सरकार में हुईं। शिक्षिका ने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा कि ये सभी आतंकी हमले भाजपा सरकार के काल में हुए हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि ये हमले चुनाव से पहले हुए हैं। पोस्ट वायरल होने के बाद जैसे ही भाजपाइयों को इसका पता लगा तो उनमें आक्रोश फैल गया। उन्होंने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 वायरल पोस्ट के संबंध में भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और इस संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। आरोप लगाया कि शिक्षिका ने अपने पद की गरिमा को नहीं समझा। एक तरफ पूरा देश इस दुख की घड़ी में एक साथ है और शिक्षिका इस तरह की पोस्ट कर क्या साबित करना चाहती हैं। उन्होंने नफरती भाषा का प्रयोग किया है। जिसे भाजपा के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

Tags:

Community Feedback