गाजियाबाद-  पंजाब के मोहाली में फास्ट फूड बनाने वाली फैक्ट्री में जानवर का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पास के ही किसी व्यक्ति ने फैक्ट्री की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और नगर निगम की टीम हरकत में आयी। जिसके बाद फैक्ट्री में छापा मारा। दरअसल् सूचना मिली थी कि फास्ट फूड बनाने वाली फैक्ट्री में गंदा पानी, सड़ी हुई सब्जियां, जिसका इस्तेमाल कर मोमोज स्प्रिंग रोल बनाए जा रहे थे। जानकारी मिलने के बाद सोमवार को नगर निगम की स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री पर छापा मारा। जहां उन्हें कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला। हालांकि, इस बात की पूरी तरह से पुष्टी नहीं हुई है कि यह सिर किस जानवर का है। जानकारी जुटाने के लिए टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया दिया है।

वहीं डॉग लवर्स की संस्थाओं ने इस मामले पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि अगर यह सिर कुत्ते का है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। हाल ही में एनजीओ की एक महिला ने कहा है कि जिले में कुत्ते के साथ अत्याचार की घटना पहले भी सामने आती थी। इसके साथ ही टीम ने जिले में बिकने वाले 60 किलो बदबूदार फ्रोजन चिकन जब्त किया है।मांसाहार का उत्पादन करने वालों पर प्रशासन ने सख्ती से निपटने की बात कह रही है। जिसके लिए प्रशासन ने टीमें गठित कर दी हैं। यह सभी टीमें हर दुकानों पर जाकर जांच करेंगी। जिसके बाद वहां से सैंपल लेकर लैब में भेजे जाएंगे।

Tags:

Community Feedback