स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल 2025 में कई दिनों के बाद आखिरकार हमें एक रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिल ही गया। मंगलवार को हुए पहले मुक़ाबले में लखनऊ ने कोलकाता को चार रनों से हरा दिया। लखनऊ की जीत में सबसे बड़ा योगदान उनके बल्लेबाज़ों का रहा। खासकर पूरन और मार्श जिन्होंने गेंदबाज़ों को सेटल नहीं होने दिया और अटैक करते रहे। दोनो ने अर्धशतक जड़कर टीम को 238 रनों के एक बड़े टोटल तक पहंचा दिया। जिसे उनके गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी करते हुए बचा लिया और कोलकाता को चार रनों से हरा दिया। इस जीत से लखनऊ 6 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गयी। वहीं कोलकाता इस हार के चलते 4 अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गयी है। उनका अगला मुक़ाबला 11 अप्रैल को चेन्नई के ख़िलाफ होगा। लखनऊ अपना अगला मुक़ाबला 12 अप्रैल को गुजरात के ख़िलाफ खेलेगी।


पहले बल्लेबाज़ों करने उतरी लखनऊ की सलामी जोड़ी ने शुरू के दस ओवर तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। मिचेल मार्श और एडन मारक्रम ने रनों की गति तेज़ बनाए रखी और स्कोर को 95 रन पहुंचा दिया। तेज़ गेंदबाज और स्पिनर ये दोनों हर किसी पर टूट कर बरसे। मारक्रम 47 रन बनाकर दसवें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर बोल्ड हो गए। मिचेल मार्श ने अपना पराक्रम जारी रखा और तेज़ गति से रन बनाते रहे। तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए निकोलस पूरन ने कोलकाता ने गेंदबाज़ी क्रम को तहस नहस कर दिया। उन्होंने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उनकी इस धुआंदार बल्लेबाज़ी का किसी भी गेंदबाज़ के पास तोड़ नहीं था। 11वीं ओवर में बल्लेबाजी करने आए पूरन ने महज़ 36 गेंद में 87 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम का स्कोर 238 रन पहुंचा दिया। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। मिचल मार्श ने उनका अच्छा साथ दिया और उन्होंने भी 81 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में दोनों स्पिनर नाकाम रहे और सारे गेंदबाज महंगे साबित हुए हर्षित राणा ने दो व आंद्रे रसल को एक विकेट मिला।


239 रन के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत काफी अच्छी रही उनका हर बल्लेबाज अच्छे इंटेंट से बल्लेबाजी करता नज़र आया हालांकि क्विंटन डि कॉक जल्दी आउट हो गए लेकिन सुनील नारायण और कप्तान अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्होंने पावर प्ले में ही 90 रन ठोक डाले। सातवें ओवर में बॉल डालने आए मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने सुनील नारायण को आउट कर लखनऊ की वापसी कराई लेकिन रनों की गति रुकी नहीं और कोलकाता तेज गति से रन बनाती गई। एक समय तो यह आ गया था कि आवश्यक रन रेट 13 से गिरकर 10 रन पर आ गया था और लखनऊ के गेंदबाज मुश्किल में नजर आ रहे थे लेकिन कोलकाता की टीम का जैसे ही एक विकेट गिरा तो उनकी उनके विकटों का पतझड़ शुरू हो गया और पूरी टीम बिगड़ती चली गई और आखिरी में बात यहां पर आ गई कि कोलकाता को दो ओवर में 40 रन की ज़रूरत थी और रिंकु सिंह स्ट्राइक पर थे रिंकु ने बहुत कोशिश की लेकिन फिर भी वह चार रन से पीछे रह गए। लखनऊ की तरफ से दिग्वेश राठी ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की। उनको एक विकेट मिला रन उन्होंने 33 दिए लेकिन और गेंदबाज महंगे साबित हुए। शार्दुल ठाकुर और आकाशदीप को दो-दो विकेट मिले और उन्होंने शुरू के औवरों में खूब रन लुटाए लेकिन अंत की ओवरों में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए कोलकाता के कई विकेट चटकाए। जिसकी वजह से कोलकाता के ऊपर दबाव बढ़ता गया और अंत में वह चार रनों से यह मुक़ाबला हार गये। इनके अलावा आवेश खान और रवि बिश्नोई को भी एक-एक विकेट मिला।

Tags:

Community Feedback