मेरठ - इंस्टाग्राम पर पत्नी के वीडियो बनाने और अपलोड करने का विरोध करने पर पत्नी ने पत्नी पर हत्या कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अमरोहा से एसएसपी ऑफिस पहुंचे पति संजीव ने पत्नी की इंस्टाग्राम की कई वीडियो भी पुलिस को सौंपी है और पत्नी सपना और उसके मायके वालों परात लाख रुपए ठगने का भी आरोप लगाया है।


बता दे संजीव ने शादी के नाम पर ठग गैंग चलाने और फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाने का भी आरोप लगाया है। दरअसलए अमरोहा के रहने वाले संजीव की शादी छह महीने पहले मेरठ के कंकरखेड़ा की रहने वाली सपना से हुई थी। संजीव का आरोप है कि ससुराल वालों में मजबूरी और परवानी दिखाकर उसे साढ़े तीन लाख रुपए लिए और फिर दूसरी बार में सोने चांदी के जेवर भी। जब पैसे और जेवर वापिस मांगे गए तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। संजीव आज एसएसपी ऑफिस पहुंचा और वहां न्याय की गुहार और ससुरालियों पर मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की।

Tags:

Community Feedback