मेरठ के हस्तिनापुर थानाक्षेत्र के ग्राम लतीफपुर में बुधवार शाम को कार सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, थाना हस्तिनापुर पुलिस दोनों घायलों को मवाना के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे घायल का ईलाज चल रहा है, बताया जा रहा है ग्राम लतीफपुर के रहने वाले अमरजीत सिंह उर्फ गुल्ला गांव के बाहरी छोर पर बैठकर अपने साथी अमरजीत के साथ शराब पी रहे थे, तभी एक कार में सवार होकर छह से अधिक लोग आए और आते ही दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से इलाज के दौरान अमरजीत की मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल गुरमुख सिंह को भी कमर के पास गोली गली है, वहीं पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

बता दे मृतक की पत्नी पायल ने आरोप लगाया है कि लतीफपुर गांव का वर्तमान प्रधान उनके पति को पहले भी मर्डर के आरोप में जेल भिजवा चुका है और वो लगातार उनसे रंजिश रखता है और गांव में धमकी देता था कि अमरजीत को मरवा दूंगा...पीड़िता ने पूर्व प्रधान पर ही अपने पति की हत्या करवाने का आरोप लगाया।

Community Feedback