meerut- गंगनहर में डूबे युवक के घरवालों ने जताया हत्या का संदेह, शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की
मेरठ अटेरना पुल से गंगनहर में डूबे झिटकरी के 19 वर्षीय संदीप के मामले में नया मोड़ आ गया है।...
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर रणदीप हुड्डा ने शुभांकर मिश्रा के साथ हुए एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर बातचीत की है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी की में आयी उलझनों के बारे में बताया, क्योंकि वह अपने परिवार में पहले व्यक्ति थे जिन्होंने नॉन-जाट लड़की से शादी की, जिसके दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन बाद में सब ठीक हो गया और उन्होंने 2023 में शादी कर ली।
बता दें कि रणदीप की पत्नी लिन लैशराम मणिपुर से हैं और रणदीप हरियाणा के रहने वाले हैं। इन दोनों की शादी एक इंटरकास्ट वेडिंग थी। दोनों ने 2023 में शादी की थी, जिसके फोटोज़ काफी वायरल भी हुए थे। रणदीप ने इस इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए शादी करना इतना आसान नहीं था। वह बोले, “कम्प्लिकेशन्स तो थे, मेरे पेरेंट्स चाहते थे कि मैं अपनी कास्ट में ही शादी करूं। मैं अपने परिवार में पहला व्यक्ति हूँ जिसने नॉन-जाट से शादी की है, इसीलिए सभी को काफी दिक्कत थी, लेकिन फिर सब ठीक हो गया।”
रणदीप ने आगे बातचीत में बताया कि पहले दोनों का शादी को लेकर कोई प्लान नहीं था। वह बोले, “मैं स्कूल से काफी दुखी रहता था और यही सोचता था कि मैं इस दुनिया में किसी और को नहीं लेकर आऊंगा ताकि वह भी ये सब न सहे जो मैंने सहा। लेकिन फिर मेरी और लिन की राहें टकराईं और हमने शादी की।” रणदीप ने हँसते हुए देर से शादी करने की वजह बताते हुए कहा, “मैंने थोड़ी देर से शादी की है क्योंकि मेरी सरकारी नौकरी नहीं थी।”
रणदीप ने अपनी पत्नी लिन लैशराम से शादी करना एक बहुत अच्छा फैसला बताया और कहा कि वह अपनी पारिवारिक ज़िंदगी में खुश हैं। रणदीप की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह हाल ही में सनी देओल के साथ जाट में नज़र आए थे।
Community Feedback