मेरठ अटेरना पुल से गंगनहर में डूबे झिटकरी के 19 वर्षीय संदीप के मामले में नया मोड़ आ गया है। संदीप के पिता राजेंद्र गिरी ने थाने में एक तहरीर देकर अपने पुत्र की हत्या का आशंका जताई है।पीड़ित घरवालों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को चार युवक उनके बेटे संदीप को बुलाकर ले गए थे। परिजनों ने कुशावली के हर्ष, सौरभ, विक्रांत समेत छबड़िया के भी एक अज्ञात युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि उन्होंने संदीप को कुशावली गांव में अत्यधिक शराब पिलाई और उसके बाद अटेरना गांव के निकट पुल पर ले जाकर साजिश के तहत उसे नहर में डूबो दिया। उन्होंने यह भी बताया कि उनको घटना के बारे में फोन पर जानकारी मिली थी कि हर्ष क्लेश के चलते नहर में कूदा था। उसे बचाने के प्रयास में कुशावली का ही विक्रांत और उनका बेटा संदीप भी नहर में कूदा था।


लेकिन कुशावली के दोनों युवक बच गए और उनका बेटा नहर में डूब गया। परिजनों का यह भी आरोप है कि जिस हर्ष के नहर में कूदने की बात कही जा रही है वह बहुत कुशल तैराक है। इसके अलावा उसके शातिर अपराधी होने की बात भी कही जा रही है। इसी प्रकार के आरोप लगाते हुए परिजनों ने पुलिस को एक शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शव मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस पीएसी के गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे संदीप के शव की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि शुक्रवार शाम तक भी नहर में डूबे संदीप का कोई सुराग नहीं मिल सका।

Tags:

Community Feedback