कैंसर से जूझ रहीं अभिनेत्री हिना खान हुई इमोशनल.. बोलीं, "मुश्किल घड़ी में रॉकी ने दिया साथ.."
एंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान पिछले साल तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं, लेकिन...
मेरठ के लोहियानगर थाना इलाके में एक पति ने पत्नी पर दवाईयों के साथ जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगाया है। पति का आरोप है कि पत्नी धमकी दे रही है कि तुम्हारा हाल भी ब्रहमपुरी के नीले ड्रम की तरह होगा, मारकर नीले ड्रम में भर दूंगी। गंभीर हालत होने पर पति को अस्पताल में भर्ती कराया है और इस मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
दरअसल, लोहियानगर के 100 फुटा रोड बजौट के रहने वाले नदीम का आरोप है कि उसकी पत्नी मंजू के शाहिद नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध है। उसे जान का खतरा बना हुआ है। पत्नी मंजू ने दवाईयों के साथ जहरीला पदार्थ दे दिया है। नदीम का आरोप है कि मंजू बार-बार बह््रमपुरी कांड की धमकी देती है कि जैसे नीले ड्रम में पति के टुकड़े करके भर दिया था तुम्हें भी ऐसे ही भर दूंगी। नदीम का अस्पताल में इलाज चल रहा है। नदीम के जीजा शाहिद ने लोहियानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Community Feedback