गाजियाबाद- लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अनिल कसाना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। विधायक की ओर से उनके अधिवक्ता ने कसाना को 10 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है। यह नोटिस 30 मार्च को एक प्रेस वार्ता के दौरान दिए गए बयानों को लेकर जारी किया गया है, जिसमें विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।

नोटिस में कहा गया है कि अनिल कसाना ने प्रेस वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि विधायक बनने के बाद नंद किशोर गुर्जर ने लोनी क्षेत्र के विभिन्न सम्मानित व्यक्तियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए। उन्होंने आरोप लगाया कि महेश प्रधान, इंद्र फौजी, कंवर सिंह और उनके परिवार समेत कई लोगों पर विधायक के इशारे पर कानूनी कार्रवाई की गई।

विधायक के अधिवक्ता द्वारा भेजे गए नोटिस में इन आरोपों को पूरी तरह झूठा और निराधार बताया गया है। नोटिस में कहा गया है कि जिन मामलों का जिक्र किया गया, उनमें विधायक स्वयं वादी नहीं हैं, बल्कि विभिन्न व्यक्तियों ने अलग-अलग मामलों में शिकायतें दर्ज कराई थीं। ऐसे में इन घटनाओं को विधायक से जोड़ना उनकी छवि धूमिल करने की साजिश है।

नोटिस में आगे कहा गया है कि इस प्रकार के झूठे बयान देकर अनिल कसाना ने विधायक की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है, जिससे उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को गंभीर नुकसान हुआ है। यह भी कहा गया कि बिना किसी ठोस प्रमाण के प्रेस वार्ता में इस तरह के आरोप लगाना पूरी तरह से गैरकानूनी है।

Tags:

Community Feedback