एंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान पिछले साल तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं, लेकिन उन्होंने हार मानने के बजाय अपने इस स्थिति को स्वीकार किया। हिना खान ने बताया कि जब उनको इस बीमारी के बारे में पता चला तो वो शॉक में थीं, लेकिन उन्होंने अपने माता-पिता के लिए खुद को पॉजिटिव रखा, क्योंकि वह जानती थीं कि इसका प्रभाव उनके पेरेंट्स पर ज्यादा पड़ेगा। लोगों ने उन्हें उस वक्त खुद के बारे में सोचने की सलाह दी, पर वो अपने बेबाक हौंसले के साथ सबको लेकर चलीं।

हिना खान ने ये बातचीत पिंकविला को दिए एक पॉडकास्ट में की और अपने जीवन से जुड़ी इस कहानी को साझा किया। हिना ने उनके परिवार और दोस्तों के समर्थन को काफी महत्व दिया और कहा कि वह सबकी जीवन भर आभारी रहेंगी। वह इस दौरान शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से लड़ रही थीं।

हिना इलाज के चलते उम्रह (धार्मिक यात्रा) करने भी गई थीं, जिसको लेकर उन्हें डॉक्टर्स से डांट भी पड़ी थी, पर उन्होंने बताया कि ये उम्र पर जाना उनकी दिली तमन्ना थी और उन्हें वहां इमोशन रिलीज़ करने का मौका मिला। आगे बातचीत में उन्होंने अपने पिता का जिक्र किया और कहा, "अगर पापा ज़िंदा होते तो वो शायद मेरी ये स्थिति नहीं देख पाते, उन्होंने मुझे हमेशा एक रानी के तरह रखा, वो शायद ये सब हैंडल नहीं कर पाते।" हिना खान ने अपने पार्टनर रॉकी के बारे में भी बात की और बताया कैसे इस पूरी बीमारी के दौरान रॉकी ने उनका साथ दिया, उन्होंने बताया कि फरहा खान ने भी रॉकी की काफी प्रशंसा की थी।

हिना खान ने तम्बाकू के सेवन को लेकर भी बात की, उन्होंने कहा कि "आजकल माउथ कैंसर कितना कॉमन हो चुका है, पर लोग फिर भी तम्बाकू का सेवन करते हैं, जब आप खुद ऐसी बीमारी से जूझते हैं तो आप चाहते हैं कि कोई आगे इससे कभी न पीड़ित हो।"

आखिर में उन्होंने ऑडियंस के सवालों का भी जवाब दिया। उनसे जब सवाल किया गया कि उस मुश्किल वक्त में, जब अक्सर लोग हिम्मत हार जाते हैं, आपने खुद को मोटिवेटेड कैसे रखा? तो उन्होंने एक सिंपल सा जवाब दिया , "क्योंकि मैं जीना चाहती थी, और जब आप जीना चाहते हैं तो आप उसके लिए काम करते हैं।" एक ने उनसे पूछा कि उन्होंने टेलीविजन की जर्नी कब स्टार्ट करने का सोचा या उनका कोई और प्लान भी था? उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने ये नहीं सोचा था, उन्हें जर्नलिस्ट बनना था। उन्होंने कहा, "मुझे ना टीवी करना था ना फिल्म्स, मेरे इन सब से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था, पर ये सब हो गया।"

Community Feedback