RBI ने रेपो रेट में की 0.25% की कटौती... अब सस्ते होंगे लोन
न्यूज डेस्क- Reserve Bank of India ने देश में 5 साल बाद दूसरी बार बड़ी खुशखबरी दी है। जिसके बाद...
स्पोर्ट्स डेस्क- बुधवार की हार के बाद आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर ख़त्म हो गया है। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहला बार है कि चेन्नई की टीम लगातार दो साल प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाए नहीं कर पाएगी। पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार चेन्नई के लिए 10 मुक़ाबलों में उनकी 8वीं है और वह अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर क़ायम हैं। पंजाब की 10 मुक़ाबलों में यह 6ठीं जीत है और वह अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई के लिए डेवॉल्ड ब्रेविस ने 32 व सैम कर्रन ने 47 गेंदों में 88 रनों की विस्फोटक पारी खेली। चेन्नई का ये स्कोर जब आसानी से 200 के पार लग रहा था तब युज़वेंद्र चहल ने एक बेहतरीन 19वां ओवर फेकते हुए हैट्रिक समेत कुल चार विकेट लेकर चेन्नई को ध्वस्त कर दिया और चेन्नई 20वें ओवर में ऑल आउट हो गई। चहल ने 4, अर्शदीप सिंह और मार्को यैनसन ने 2-2 व अज़मतुल्लाह ओमरज़ई और हरप्रीत ब्रार ने 1-1 विकेट लिया। चेन्नई ने 190 बनाए।
चेज़ करते हुए पंजाब ने अपना पहला विकेट 44 रनों पर प्रियांश आर्या के रूप में खो दिया लेकिन फिर कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह ने पारी को संभाला और पंजाब को इस चेज़ में आगे रखा। प्रभसिमरन ने 54 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वह आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस ने नेहल वढेरा (23) को साथ साझेदारी बनाकर टीम को जीत की कगार पर ला दिया। श्रेयस ने 41 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पंजाब ने यह लक्ष्य 2 गेंद रहते हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए पथिराना और खलील ने 2-2 व जडेजा और अंशुल कम्बोज ने 1-1 विकेट चटकाए।
Community Feedback