नोएडा के सेक्टर फेस-2 थाना इलाके के लोटस पिनास सोसायटी में एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते उसकी जान बचा ली गई। महिला ने फेसबुक पर लाइव वीडियो के दौरान जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। लाइव वीडियो में महिला ने अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। डीसीपी सेंट्रल शक्ति अवस्थी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिलने के बाद थाना फेस-2 की टीम मौके पर पहुंची और आरडब्लू पदाधिकारियों की मदद से कमरे का दरवाजा खोलकर महिला को बाहर निकाला। कमरे के अंदर महिला ने बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ खा लिया था। पुलिस ने महिला को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल महिला खतरे से बाहर है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला मूल रूप से गोंडा जिले की निवासी है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। महिला की काउंसलिंग कराने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। बड़ी बात है कि नोएडा पुलिस ने लाइव वीडियो के आधार पर महिला की लोकेशन ट्रेस करके तत्परता दिखाते हुए महिला को बचा लिया। 

Community Feedback