meerut news- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार हुआ घायल , युवक को सीएचसी में कराया भर्ती
मेरठ - मवाना में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे...
मेरठ पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सरधना थाना इलाके में इन बदमाशों से उस वक्त मुठभेड़ हुई, जब ये दिल्ली से चोरी की गई फॉर्च्यूनर और क्रेटा कार का पश्चिम बंगाल जाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने जब इन बदमाशों को रोका तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घेराबंदी करके इन्हें धर दबोचा। पकड़े गए वाहन चोरों के नाम आमिर, आलिम, कासिम और माजिद खान हैं। इनके कब्जे से तमंचे, कारतूस और खोखे बरामद किए हैं।
इनमें आमिर और आलिम मुजफ्फरनगर ओर कासिम और माजिद खान मेरठ के रहने वाले हैं। एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया और बताया कि दोनों गाड़ी दिल्ली से चोरी की गई थी और फिर इनके फर्जी कागजात तैयार कराए गए थे और ये गैंग पश्चिम बंगाल में चोरी की गाड़ी कम दामों पर बेच देता था। इनके छह साथियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Community Feedback