मेरठ - मवाना में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना में भर्ती कराया।
चिकित्सकों के अनुसार मेरठ का रहने वाला युवक आकाश अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से मवाना की और जा रहा था। जैसे ही वो कुनकुरा गांव के पास पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे अन्य वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल आकाश को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया।
Community Feedback