मेरठ - उच्च प्राथमिक विद्यालय राम भरोसे चल रहें हैं। ताजा मामला उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी का है जहां सहायक अध्यापिका क्लास रूम में सो रही हैं। बताया जा रहा है कि, वायरल हुआ वीडियो कुछ समय पुराना है। जिस पर अभी तक बीएसए विभाग से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें कि, जो वक्त बच्चों को पढ़ाने का है उसमें मैडम बेहद सुकून की नींद ले रहीं हैं, और बच्चे उधम मचा रहे है।


बता दे  उक्त वीडियो कुछ समय पहले बीएसए मैडम को उपलब्ध करवा दी गई थी और जिम्मेदार लोगों ने कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन जांच और आख्या के नाम पर खेल करने वाला बीएसए डिपार्टमेंट उक्त वीडियो और शिकायत को दबा गया और कहा गया कि, ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं आईं। सहायक अध्यापिका साबिस्ता सुल्ताना की दो वीडियो वायरल हो रहीं हैं इनमें एक वीडियो में वो बेसुध सो रही हैं और दूसरी वीडियो में वो झपकी ले रहीं हैं। स्कूल के ही किसी स्टाफ ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी हैं। सहायक अध्यापिका साबिस्ता सुल्ताना के क्लास रूम में सोने से अभिभावक भी गुस्से में हैं और बीएसए डिपार्टमेंट में इस वीडियो की शिकायत भी की गई थी। अब इस वीडियो को लेकर दोबारा से बीएसए आशा चौधरी से कार्रवाई की मांग की जा रही है। लेकिन बीएसए और बीएसए की टीम शायद केस दबाने में ही लगी रहती है और शायद इसी वजह से कार्रवाई की जद में आ रही है।


Tags:

Community Feedback