गाजियाबाद- राजनगर एक्सटेंशन स्थित मैसर्स जिंदल प्रोमोटर्स के डायरेक्टर जयपाल सिंह ने जयपुरिया बिल्डटैक प्रा. लि. के डायरेक्टर दंपती अशोक गोयल और वंदना गोयल पर पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। 12 साल पहले हुए जमीनी सौदे में बैनामा न करने और पैसे वापस न करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा के अनुसार, जयपाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2013 में उन्होंने सद्दीक नगर में 13,700 वर्ग मीटर जमीन का सौदा जयपुरिया बिल्डटैक के निदेशकों अशोक गोयल और वंदना गोयल के साथ किया था। सौदे के तहत पांच करोड़ रुपये बतौर पेशगी उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। हालांकि, 12 साल बीत जाने के बाद भी न तो जमीन का बैनामा कराया गया और न ही पैसे वापस किए गए।
पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी
जयपाल सिंह ने बताया कि जब उन्होंने अपने पांच करोड़ रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने तीन बैंक चेक दिए, जो खाते में लगाने पर बाउंस हो गए। इसके बाद जयपाल ने अशोक और वंदना से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि दंपती ने न केवल जमीन का बैनामा कराने से इन्कार किया, बल्कि पैसे लौटाने से भी मना कर दिया। इतना ही नहीं, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जयपाल सिंह की तहरीर के आधार पर नंदग्राम पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और धारा 506 (धमकी देने) के तहत अशोक गोयल और वंदना गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
मैसर्स जिंदल प्रोमोटर्स प्रा. लि. का कार्यालय राजनगर एक्सटेंशन स्थित पाम रिसोर्ट में है। जयपाल सिंह ने इस मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। जयपाल सिंह का कहना है कि इस धोखाधड़ी से उनकी कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में चार शराब तस्कर गिरफ्तार.. 17 लाख की अवैध शराब बरामद
Community Feedback