स्पोर्ट्स डेस्क- पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला पिछले कुछ महीने से आग उगल रहा है। फॉर्मेट चाहे 50 ओवर का हो या 20 ओवर का, अय्यर का बल्ला हर फॉर्मेट में चल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब वह आईपीएल में भी लगातार रन बना रहे हैं। पहले मुक़ाबले में 97 रनों की पारी खेलने के बाद उन्होंने दूसरे मुक़ाबले में भी 52 रनों की नाबाद पारी खेलकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाने में अहम भुमिका निभाई।


इस लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने भी 31 गेंदों में 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन औफ द मैच चुना गया। पंजाब का अगला मुक़ाबला पांच अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ होगा तो वहीं लखनऊ का अगला मुक़ाबला 4 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ होगा।


लखनऊ ने पावर प्ले में ही गंवा दिए तीन विकेट


टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने उतरी पंजाब ने लखनऊ के तीन बड़े विकेट मारक्रम, मार्श और कप्तान पंत को पावर प्ले में ही आउट कर दिया और उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं। पंत की ख़राब फॉर्म जारी है और वह इस साल रनों से जूझ रहे हैं। पूरन ने अच्छी फॉर्म जारी रखते 48 रनों की पारी खेली लेकिन वह भी चहल की गेंद पर आउट हो गए। बडोनी, मिलर और समद की उपयोगी पारियों के चलते लखनऊ 171 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गयी। बात करें गेंदबाज़ी की तो अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लेकर लखनऊ की कमर तोड़ दी। लॉकी फर्ग्युसन, मार्को यैनसन, युज्वेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला।


प्रभसिमरन के किया अपने आप को साबित


लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने उनके द्वारा ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए प्रभसिमरन सिंह ने 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए लक्ष्य को आसान बना दिया। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक बनाया, नेहल वढेरा ने 43 रन की पारी खेली जिसके चलते पंजाब ने ये लक्ष्य 16.1 ओवर में हासिल कर लिया। गेंदबाज़ी में सारे गेंदबाज़ नाकाम रहे और सिर्फ दिग्वेश राठी को दो विकेट मिले।

Tags:

Community Feedback