आग लगने से सोसायटी में मचा हड़कंप, फ्लैट से बाहर निकलकर भागे लोग
नोएडा के सेक्टर फेस 2 थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट स्पा सोसायटी में आग लगने से आसपास में हड़कंप मच गया।...
मेरठ -कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के डाबका गांव की डूडा कॉलोनी में रविवार देर रात कॉलोनी का रहने वाला अनुभव पास की परचून की दुकान पर सामान लेने के लिए गया था, आरोप है कि उसकी कॉलोनी के रहने वाले मोनू ,गौरव और नीरज समेत अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, अनुभव के शोर मचाने पर जब उसके पिता अशोक, भाई श्रीकांत, बिट्टू, भाभी ललिता उसे बचाने के लिए आई, तो आरोपियों ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों से उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया और उनकी दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की।
मारपीट के दौरान अशोक और बिट्टू के गंभीर चोट आई, जबकि अनुभव, श्रीकांत और ललिता भी गंभीर रूप से घायल हो गई, सूचना पर पहुंची कंकरखेडा थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, घायलों ने बताया कि हमला करने वाले लोग दबंग किस्म के लोग हैं, जिन्होंने दो दिन पहले उनके घर के सामने टॉयलेट की, जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर दी, जिनके खिलाफ पीड़ितों ने कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी है, हालांकि मामला रविवार देर रात है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की।
Community Feedback