नहीं रहे मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में निधन, काफी समय से इस लंबी बीमारी जूझ रहे थे...
एंटरटेनमेंट डेस्क: हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। मनोज कुमार कुछ...
मेरठ -रमजान के मुकद्दस माह के अलविदा जुम्मा पर कोतवाली की शाही जामा मस्जिद में मुल्क की तरक्की, देश में अमनों अमान और भाईचारे के लिए अल्लाह की बारगाह में एक साथ हजारों हाथ उठे, बड़ी संख्या में अकीदतमंद शाही जामा मस्जिद में अलविदा जुम्मा की नमाज अता करने पहुंचे। जहां उन्होंने अल्लाह से रमजान के लिए शुक्रिया अता किया, इस दौरान शहरकाजी जैनुल सलीकिन ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की।
उधर अलविदा जुम्मे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेज़ाम किए गए थे,शाही जामा मस्जिद के बाहर आरएएफ, आरआरएफ समेत भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जबकि खुद सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार और नगर मजिस्ट्रेट भी जामा मस्जिद के बाहर डेरा डाले रहे, नमाज़ के दौरान या उसके बाद किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसकी पूरी तरीके से तस्दीक की गई थी, आरएएफ और आरआरएफ की कई कंपनियां शाही जामा मस्जिद के बाहर तैनात की गई, इसके अलावा शहर की कई मस्जिदों के बाहर भी सुरक्षा के लिहाज़ से पीएसी भी तैनात की गई थी।
वहीं ज़मीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के लिहाज़ से निगरानी रखी गई, आसमान में टेक्नोलॉजी का ड्रोन उड़ाकर मेरठ के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की संकरी गलियों में निगरानी रखी गई। नमाज के दौरान ड्रोन क्यू.4 आई को आसमान में उड़ाया गया, जिसकी रेंज तकरीबन दो किलोमीटर तक रही और इसके माध्यम से घरों की छतों पर निगरानी की गई।
Community Feedback