न्यूज डेस्क- दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए समर इंटर्नशीप का सुनहरा मौका है, ऐसे में इच्छूक छात्र इंटर्नशीप के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsw.du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि वाइस चांसलर समर इंटर्नशिप जून और जुलाई के महीने में शुरू की जाएगी। इसका आयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिसर के द्वारा किया जा रहा है।
ये हैं आवेदन के पात्र
इंटर्नशीप करने वाले छात्रों को दो महीनों के लिए स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। साथ ही जब इंटर्नशिप पूरी होने पर उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड किया जाएगा। इस इंटर्नशिप में दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट के कोई भी छात्र-छात्रा आवेदन कर सकते हैं। हालांकि फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर के छात्र छात्रा इस इंटर्नशिप के लिए पात्र नहीं है। साथ ही पहले यह समर या पार्ट टाइम इंटर्नशिप कर चुके छात्र भी दोबारा अप्लाई करने के पात्र नहीं हैं।
हफ्ते में 20 घंटे होगा काम
इस इंटर्नशिप के तहत छात्रों को हफ्ते में मात्र 20 घंटे ही काम करना है। जिसके लिए उन्हें हर माह स्टाइपेंड भी दी जाएगी। इस स्टाइपेंड की राशि 11,025 रुपये हैं।
उम्मीदवारों को इस इंटर्नशिप में भाग लेने के लिए अपने कॉलेज के प्राचार्य, एचओडी या संस्थान प्रमुख की ओर से लिखित अनुशंसा पत्र पोर्टल पर अपलोड करना है। बिना इस लेटरहेड के इंटर्नशिप के लिए योग्य नहीं होंगे। साथ ही यह लेचर 15 अप्रैल या उसके बाद का और हस्ताक्षर किया हुआ होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले डीयू के आधिकारिक वेबसाइट dsw.du.sc.in पर जाना होगा।
फिर स्क्रॉल करके Vice Chancellor Internship Scheme (VCIS) Summer Internship 2025 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद पेज को ओपन करें।
फिर आवेदन फॉर्म भरें और अपने पर्सनल, एकेडमिक डिटेल और इंटर्नशिप इफॉर्मेशन भरें।
अब जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
अंत में एप्लीकेशन को सबमिट कर दें और एक कॉपी प्रिंट कर रख लें।
Community Feedback