मेरठ- मंगलवार को विकास भवन सभागार में डीएम डा० वी० के० सिंह ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक ली। डीएम ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि 16-17 अप्रैल को आयोजित सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा और 20 अप्रैल को आयोजित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण परीक्षाएं होनी है। डीएम ने कहा कि परीक्षा शुचितापूर्ण व निर्विवादित रूप से सम्पन्न करायी जाएं। परीक्षा केन्द्रों में प्रकाश, पीने का पानी आदि की समुचित व्यवस्था की जाएं। सभी परीक्षा केन्द्रों व कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। परिक्षा केन्द्रों पर मोबाईल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सीसीटीवी, बायोमैट्रिक की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते हुये संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


वहीं एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा ने कहा कि परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष सतर्कता बरते। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करने दिया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, डीआईओएस राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, सैक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे। इस मौके पर सैक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यव्स्थापक मौजूद रहे।

Tags:

Community Feedback