स्पोर्ट्स डेस्क- इस सीज़न आलोचनाओं से घिरे महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का बेस्ट फिनिशर माना जाता है। 43 वर्षीय धोनी ने समय के पन्नों को पलटते हुए 11 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को जीत दिला दी। धोनी के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच ऑफ द मैच से भी नवाज़ा गया। यह आइपीएल में उनका 19वां मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड है। 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही, डेवन कॉनवे की जगह आए अपना पहला मुक़ाबला खेल रहे शेख़ रशीद ने कुछ आकर्षक स्ट्रोक्स से लैस 27 रनों की पारी खेली।


उनके साथी रचिन रविंद्र ने 37 रन बनाए और पावरप्ले में अच्छी शुरुआत दिलाई। बीच के ओवरों में जब विकेट गिर रहे थे तब शिवम दूबे (43) ने धोनी (26) बनाकर टीम को तीन गेंद शेष रहते हुए सफलतापूर्वक लक्ष्य तक पहुंचा दिया। गेंदबाज़ी में रवि बिश्नोई ने अपने तीन ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन कप्तान पंत ने उनके ओवर पूरे नहीं करवाये। आवेश खान, दिग्वेश राठी और ऐडन मारक्रम ने 1-1 विकेट लिया।


इससे पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ ने अपने दो विकेट जल्दी खो दिए जिसके बाद कप्तान पंत ने पहले मिचल मार्श और फिर आयुष बडोनी व अब्दुल समद के साथ साझेदारी बनाकर टीम को संकट से निकाला। खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रिषभ पंत ने इस सीज़न का पहला अर्धशतक जड़ा, उनहोंने 49 गेंदों में 63 रन की पारी खेली हालांकि वह बीच के ओवरों में काफी धीमे हो गए थे लेकिन फिर भी यह पारी अच्छी रही। गेंदबाज़ी में पथिराना और जडेजा को 2-2 व खलील अहमद और अंशुल कंबोज को 1-1 विकेट मिला।  

Tags:

Community Feedback