Ghaziabad- नरसिंहानंद सरस्वती को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, जंतर मंतर के लिए कर रहे थे कूच
गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती और उनके समर्थकों को हाउस अरेस्ट...
नोएडा के सेक्टर फेस 2 थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट स्पा सोसायटी में आग लगने से आसपास में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। सोमवार शाम फॉरेस्ट स्पा सोसायटी के 17 वे फ्लोर पर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते कि सब लोग अपने अपने फ्लैटों से बाहर निकल आए। आग की लपटों ने लोगों को डरा दिया। सोसायटी के सबसे ऊपर वाली जगह पर ऊंची-ऊंची लपटे दिखाई दे रही थी। सूचन मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने एक गाड़ी के माध्यम से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली। तुरंत एक गाड़ी को मौके पर रवाना किया गया। दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया आग लगने की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं है। आग 17 वे फ्लोर के एक छोटे से कमरे में लगी थी। इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और आग छोटी थी इसलिए आग पर आसानी से काबू पा लिया गया। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि इस तरह की घटनाओं से डरना नहीं चाहिए। हमे मजबूती के साथ मिलकर सहयोग करना चाहिए और तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना देनी चाहिए। जिसे टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लेती है। और कोई बड़ी घटना नहीं घटती है।
Community Feedback