IPL 2025: हैदराबाद को हरा मुंबई तीसरे स्थान पर पहुंची, रोहित शर्मा का लगातार दूसरा पचासा, ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए चार विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क- मुंबई इंडियंस की गाड़ी अब रफतार पकड़ चुकी है। लगातार चौथा और कुल पाँचवाँ मुक़ाबला जीतकर वह अंक...
मेरठ में आए आंधी और तूफान ने खूब कहर ढ़हाया। बड़े बड़े पेड़ तूफान में ताश के पत्तों की तरह उड़कर दूर जा गिरे। जमीन में गड़े बिजली के खंभे बांस बल्लियों की तरह टूटकर गिर पड़े। अवैध होर्डिंग और यूनीपोल तेज आंधी में गिरने से बाइक और कार सवारों की बाल बाल जान बची। शहर से देहात तक अंधेरा छा गया। कई इलाकों में अभी भी बिजली गुल है, बिजली विभाग पर भी नुकसान की बिजली गिरी है।आंधी तूफान थमा तो कहर रोंगटे खड़े कर देने वाला था। मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। सिटी हलचल के कैमरे से आपको दिखाते हैं शहर से लेकर देहात तक, गली से लेकर मोहल्ले तक और हाइवे से लेकर चौराहों तक कितना कहर आंधी तूफान ने बरपाया है।
इस आंधी और तूफान ने शादी की खुशियों में भी खलल डाल दिया। टेंट शामियाने उड़ गए और फट गए। बाराती और घराती परेशान रहे। चढ़त के लिए तैयार बिजली वाली छोटी बग्गियों को भी तूफान ने पलट डाला। बैंड बाजे वालों ने जैसे तैसे जान बचाई। सोशल मीडिया पर एक और ऐसी वीडियो वायरल हो रही है कि जहां लोनी से बारात आनी थी और चढ़त की तैयारी की जा रही थी, लेकिन आंधी ने मानो सब तहस नहस कर डाला।
Community Feedback