meerut news- तीन छात्राओं के लापता होने में बीएसए आशा चौधरी की भी बड़ी लापरवाही, अधिकारियों को जानकारी देने के बजाय मामले को दबाया
मेरठ में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की तीन छात्राओं के लापता होने के मामले में बीएसए आशा चौधरी की...
स्पोर्ट्स डेस्क- मुंबई इंडियंस की गाड़ी अब रफतार पकड़ चुकी है। लगातार चौथा और कुल पाँचवाँ मुक़ाबला जीतकर वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बुधवार को हुए मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के पास मुंबई की ख़तरनाक गेंदबाज़ी का कोई जवाब नहीं था। आलम यह रहा कि हैदराबाद के सिर्फ दो बल्लेबाज़ ही 20 रनों का आंकड़ा पार कर सके। उन्होंने पावरप्ले में ही 4 विकेट खो दिये। हेनरिक क्लासेन के शानदार 71 और अभिनव मनोहर के 43 रनों की बदौलत हैदराबाद 143 रनों तक पहुंची। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। दीपक चाहर को 2 व जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला।
चेज़ करने उतरी मुंबई ने 11 रनों पर ओपनर रायन रिक्लटन को खो दिया लेकिन पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने पहले विल जैक्स (22) और फिर सुर्यकुमार यादव (40) के साथ साझेदारी बनाकर टीम को 26 गेंद शेष रहते आसानी से जीत दिला दी। रोहित ने पिछले मुक़ाबले से चल रही अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस मुकाबले में भी 70 रनों की जानदार पारी खेली। हैदरबादल की ओर से जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और ज़ीशान अंसारी ने 1-1 विकेट लिया। हैदराबाद की 8 मुक़ाबलों में ये छठी हार है और वह 9वें स्थान पर बराकरार हैं।
Related News
Community Feedback