बिजनौर- यूपी के बिजनौर में नगर व उसके आसपास के क्षेत्र में अवैध कालोनियों को लगातार विकसित किया जा रहा है। नक्शे तक पास नहीं कराए जा रहे हैं। इस तरह की अवैध कालोनियों पर प्रशासन की नजरें टेढ़ी हो गईं। तीन स्थानों पर विकसित की जा रही कालोनियों पर बुलडोजर चला कर धवस्त किया गया है।

प्रशासन की ओर से अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके तहत अवैध तरीके से विकसित की जा रही कालोनियों की सूची तैयार की गई है। शनिवार को रावली मार्ग स्थित ग्राम अमीपुर बेगा में बिना अनुमति के विकसित की जा रही कालोनी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम सदर अवनीश त्यागी को अवैध कालोनी की शिकायत मिली थी।

शिकायत के बाद अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कालोनी की भूमि के श्रेणी परिवर्तन और स्वीकृत लेआउट संबंधी दस्तावेज मांगे, लेकिन, कालोनाइजर कोई कागज नहीं दिखा पाए।इसके बाद प्रशासनिक टीम कालंद्री देवी मंदिर के पास स्थित आम के बाग में पहुंची। यहां अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी में जेसीबी से तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। एसडीएम ने बताया कि तहसील क्षेत्र में अवैध कालोनियों की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस कार्रवाई से भूमाफिया में हड़कंप मच गया है।

Tags:

Community Feedback