एंटरटेनमेंट डेस्क: 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए हमले ने सबको हैरान कर दिया था, लेकिन अब इस मामले के और पहलू सामने आए हैं, जिनमें करीना ने काफी कुछ बताया है। आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया था, और अब मुंबई पुलिस इस केस पर एक्शन लेते हुए 1613 पन्नों से ज्यादा की चार्जशीट दायर की है। पुलिस ने इस चार्जशीट में कई खुलासे किए हैं और साथ ही उनकी पत्नी करीना कपूर खान का भी बयान शामिल किया है, जिसमें करीना ने उस रात की पूरी कहानी बताई है।

दरअसल, 16 जनवरी को सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में चोरी करने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद सैफ की चोर से हाथापाई हो गई। चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसकी वजह से वह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब इस वारदात के 83 दिन बाद पुलिस ने इस घटना की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है। इस घटना को अंजाम देने वाला शरीफुल इस्लाम को पुलिस ने हमले के 3 दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था।

करीना कपूर ने बताया उस रात का सच

करीना कपूर ने मुंबई पुलिस को उस रात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमले की उस रात वह अपनी दोस्त रिया कपूर से मिलने गई थीं और वह 1:20 मिनट पर घर लौटी थीं। फिर करीब 2 बजे जहांगीर की नैनी जुनु चिल्लाती हुई आई और बोली, "ज़ेहबाबा के कमरे में कोई आदमी हाथ में चाकू लेकर आया है और वह पैसे मांग रहा है।" जिसके बाद करीना और सैफ बेटे के कमरे में दौड़े और सैफ ने हमलावर का सामना किया और पूछा कि वह कौन है और उसे क्या चाहिए। इसके बाद सैफ और उस आदमी की हाथापाई हो गई, जिसमें हमलावर ने सैफ की गर्दन, पीठ और हाथों पर चाकू से वार कर दिया। इस दौरान एक दूसरी नैनी गीता सैफ की मदद के लिए दौड़ी, पर हमलावर ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। फिर करीना बच्चों को लेकर बारहवीं मंजिल के कमरे में भाग गई।

सैफ हमले के बाद भी कर रहे थे चोर की तलाश

करीना ने आगे बयान में बताया कि चोर सैफ पर हमले के बाद भाग गया था, लेकिन सैफ हर जगह उसे ढूंढ रहे थे। इसके बाद हमारे नौकर हरी, रामू, रमेश, और पासवान मदद के लिए आए थे, लेकिन वह चोर कहीं नहीं मिला। उस वक्त सैफ को अस्पताल ले जाने की ज्यादा जरूरत थी, तो करीना ने सैफ से कहा, "यह सब छोड़ो, पहले नीचे चलो, अस्पताल जाते हैं।" सैफ को हरी ने ऑटो रिक्शा में लीलावती अस्पताल पहुंचाया, और बाद में जब उनकी फैमिली को यह पता चला, तो सैफ के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी।

Community Feedback