रिटायर्ड अधिकारी के साथ ट्रेन में चोरी.. सूटकेस से 12 लाख की ज्वेलरी व पांच हजार नकद साफ
गाजियाबाद: पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन में एक सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के...
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आयुष्मान कार्ड धारक बीमार होते ही सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। गोल्डन कार्ड दिखाकर भर्ती हो रहे इन मरीजों के लिए आयुष्मान योजना वरदान साबित हो रही है। सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन का कहना है कि अब वरिष्ठ नागरिकों के इलाज को लेकर कुछ नए अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। इस योजना में पांच लाख तक का बीमारी का बीमा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले छह साल में गाजियाबाद के 71715 मरीज कार्ड दिखाकर विभिन्न बीमारियों का इलाज कराने के लिए अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। इनमें से 67616 मरीज का सफलतापूर्वक इलाज हुआ है और 53768 मरीज के इलाज का खर्चा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबद्ध अस्पतालों को भुगतान कर दिया गया है। यह राशि 85 करोड़ से अधिक है।
Community Feedback