गाजियाबाद- यूपी के गाजियाबाद में बदमाशों ने बुद्धवार देर रात बदमाशों ने एक गांव में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार भोजपुरी के गांव अमरेला में बीती रात संदीप अपनी पत्नी कविता के साथ खाना खाने के बाद टहलने निकले थे घर के नज़दीक कुछ ही दूरी पर उन्हें एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी। जैसे ही वो घर जाने के लिए वापस मुड़े वैसे ही तीन अनजान व्यक्ति उनके पास पहुंचे और संदीप को गोली मार दी।
वारदात से सहमी कविता ने जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके सिर पर तमंचे की बट मार कर कविता को भी लहूलुहान कर दिया। कविता ने जब हमलावरों से उसके पति को गोली मारने का कारण पूछा तो बदमाशों ने कहा कि तुम्हारे नाम की 10 लाख की सुपारी मिली है। बदमाशों ने जब कविता से उनके नाम पूछे तो उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से जाने दिया।
वहीं इसके बाद दूसरी वारदात को अंजाम देने बेखौफ बदमाश गांव में पहुंचे और एक मकान का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही मकान का दरवाजा खुला बदमाशों ने दरवाजा खोलने आए अजीत पर दो गोलियां दाग दी। गोलीबारी की वारदात को अंजाम देकर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने संदीप और अजीत को मोदीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। शुरूआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। हालांकि, पीड़ित किसी भी तरह की रंजिश और लड़ाई झगड़े से इनकार कर रहे हैं। इसके अलावा अमरेला गांव में ही चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को भी अंजाम दे डाला।
Community Feedback