meerut- भूनी टोल को लेकर भिड़े बाराती और टोलकर्मी, कई बाराती घायल, एक की हालत गंभीर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मेरठ के सरूरपुर थाना इलाके के भूनी टोल पर टोल को लेकर बाराती और टोलकर्मी भिड़ गए। आरोप है कि...
मेरठ - विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक अयोजित की गयी।बैठक का संयोजन अरुण कुमार पाण्डेयए उपायुक्त ;प्रशासनद्ध राज्य करए मेरठ द्वारा कराया गया। बैठक में व्यापार बन्धु संबंधी कुल 32 समस्याएं शामिल थीए जिनसे संबंधित विभाग के प्रतिनिधियों से समस्याओं के समाधान पर चर्चा की नयी एवं कई समस्याओं का निस्तारण करते हुये समस्याएं समाप्त की गयीए जिस कारण व्यापारी बन्धुओं ने प्रसन्न होकर अध्यक्ष महोदय को धन्यवाद दिया।
इस दौरान सीडीओ ने नगर निगम के अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की समस्याओ को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त को भगत सिंह मार्केटए खैर नगर मार्केट आदि चौराहों पर खराब लाईटों को ठीक कराने के निर्देश दिये। साथ ही सीओ ट्रैफिक को शहर के मुख्य चौराहों पर लगने वाले जाम, खैर नगर बाजार में चार पहिया वाहन के आवागमन पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिये।
Community Feedback